उत्तराखंड: नैनीताल में बोटिंग करना हुआ महंगा, दोगुना हुआ बोटिंग का किराया…

खबर शेयर करें

Nainital News: सरोवर नगरी नैनीताल में नैनीझील चार चांद लगाने का काम करती है। यहां आने वाला पर्यटक नैनीझील में नौकायन जरूर करता है लेकिन बीते 10 वर्षों से नौकायन की दरें नहीं बढ़ी थी। अगर आप नैनीताल घूमने आ रहे है और यहां नौकायन का लुत्फ उठाने की सोच रहे है। तो अब आपको नाव में बैठने के लिए दोगुने रूपये खर्च करने पड़ेंगे। अब झील के पूरे चक्कर के 420 और आधे चक्कर के 320 रुपये देने होेंगे। दस वर्ष बाद किराए में बढ़ोत्तरी हुई है। आगे पढ़िये…

शुक्रवार को पालिका बोर्ड के पारित प्रस्ताव का गजट नोटिफिकेशन को जारी हुआ। पहली बार आधे व पूरे चक्कर के लिए समय का भी निर्धारण किया गया है। अब तक झील के एक चक्कर का किराया 210 रुपये लिया जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष पालिका बोर्ड की बैठक में नौकायन का किराया दोगुना करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद उसे गजट नोटिफिकेशन के लिए भेजा गया था। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  Govt Job: उत्तराखंड में समूह "ग" के 4405 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरू होंगे आवेदन

अब पूरे चक्कर के लिए 45 से 50 मिनट जबकि आधे चक्कर के लिए 20 से 25 मिनट का समय तय किया गया है। इसके अलावा पालिका ने नौका लाइसेंस शुल्क को भी एक हजार से बढ़कर दो हजार रुपये कर दिया है। इससे पालिका की करीब 12 से 15 लाख रुपये की आय होगी।

Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात पाक्षिक समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।