उत्तराखंड: नैनीताल में बोटिंग करना हुआ महंगा, दोगुना हुआ बोटिंग का किराया…

खबर शेयर करें

Nainital News: सरोवर नगरी नैनीताल में नैनीझील चार चांद लगाने का काम करती है। यहां आने वाला पर्यटक नैनीझील में नौकायन जरूर करता है लेकिन बीते 10 वर्षों से नौकायन की दरें नहीं बढ़ी थी। अगर आप नैनीताल घूमने आ रहे है और यहां नौकायन का लुत्फ उठाने की सोच रहे है। तो अब आपको नाव में बैठने के लिए दोगुने रूपये खर्च करने पड़ेंगे। अब झील के पूरे चक्कर के 420 और आधे चक्कर के 320 रुपये देने होेंगे। दस वर्ष बाद किराए में बढ़ोत्तरी हुई है। आगे पढ़िये…

शुक्रवार को पालिका बोर्ड के पारित प्रस्ताव का गजट नोटिफिकेशन को जारी हुआ। पहली बार आधे व पूरे चक्कर के लिए समय का भी निर्धारण किया गया है। अब तक झील के एक चक्कर का किराया 210 रुपये लिया जा रहा है। बता दें कि पिछले वर्ष पालिका बोर्ड की बैठक में नौकायन का किराया दोगुना करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इसके बाद उसे गजट नोटिफिकेशन के लिए भेजा गया था। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: श्रीराम नवमी पर ह्रदयेश कुमार के नेतृत्व में निकाली भव्य शोभा यात्रा...

अब पूरे चक्कर के लिए 45 से 50 मिनट जबकि आधे चक्कर के लिए 20 से 25 मिनट का समय तय किया गया है। इसके अलावा पालिका ने नौका लाइसेंस शुल्क को भी एक हजार से बढ़कर दो हजार रुपये कर दिया है। इससे पालिका की करीब 12 से 15 लाख रुपये की आय होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः (अजब इश्क की गजब कहानी)- दोस्त ही निकला पत्नी का आशिक, पति ने उतारा इश्क का बुखार…
Ad
Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

संपादक - जीवन राज ईमेल - [email protected]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *