उत्तराखंडः (बड़ी खबर)-घर में बना रहा था पटाखे, हुआ ऐसा धमाका कि उड़ गई पूरी छत

खबर शेयर करें

Haridwar News: हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पटाखे बनाने के दौरान तेज धमाके के साथ विस्फोट हो गया, जिससे मकान की छत और दीवार गिर गई। हादसे में पटाखे बना रहा व्यक्ति मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

धमाके से दहशत, मलबे में दबा व्यक्ति

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब साढ़े सात बजे धमाका हुआ, जिससे पूरे मोहल्ले में अफरातफरी मच गई। धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि घर की पहली मंजिल पर बने कमरे की छत उड़ गई और दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

Ad

बम निरोधक दस्ता सक्रिय

मलबे में दबे आजाद अली को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलते ही एसपी सिटी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। बम निरोधक दस्ते ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आतिशबाजी के लिए सामग्री कहां से लाई गई थी और कौन इस आपूर्ति में शामिल था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीएम धामी ने किया इन महिलाओं को सम्मानित

पटाखा कारोबारियों पर कसा शिकंजा

लोधामंडी क्षेत्र में कई पटाखा कारोबारियों की दुकानें हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि विस्फोटक सामग्री कहां से आई। यदि किसी की संलिप्तता सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हादसे के वक्त आजाद अली की पत्नी और बच्चे नीचे कमरे में थे। धमाका होते ही घर में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, आजाद अली का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है, जिससे यह घटना उनके लिए और भी बड़ा संकट बन गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।