उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- रात को खेत में करने गया था चौकीदारी, सुबह मिली सिर कुचली लाश…

खबर शेयर करें

Ramnagar Crime News: विगत कुछ सालों से नैनीताल जिले में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। अब खबर रामनगर के सावलदे गांव से है। यहां एक व्यक्ति की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। आज सुबह जब उसका शव नदी किनारे मिला तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand: अब ऑनलाइन खरीदे श्री केदारनाथ प्रसाद, सैकड़ों महिलाओं को मिला काम

जानकारी के अनुसार रामनगर के सावलदे गांव रमेश चंद्र उम्र 50 वर्ष पुत्र विशन राम पेशे से काश्तकार है। बताया जा रहा है कि वह रात में अपने खेत की चौकीदारी करता हैं। शुक्रवार शाम को वह घर से अपने खेत के लिए निकला। इधर आज सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा तो घरवालों का चिंता हुई। तभी गांव के स्कूली छात्र स्कूल जाते समय नदी किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो गांव के लोगों को सूचना दी। आगे पढ़िये…

Ad

खबर जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। शव की शिनाख्त रमेश चन्द्र के रूप में हुई। रमेश का सिर पत्थर से कुचला हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया और घटनास्थल के आस-पास साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने हत्या की आशंका के चलते मामले की जांच शुरू कर दी है। इस दौरान ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया जा रहा है कि रमेश के मृतक के तीन बच्चे हैं।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।