उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-पहाड़ी टोपी पहन नवनियुक्त सीएम धामी ने ली शपथ, पढिय़े क्यों खास है पहाड़ी टोपी


खबर शेयर करें
Pahad Prabhat News Dehradun:दिन भी उटक-पटक के बाद शपथ समारोह में सभी पुराने मंत्रियों के साथ नये सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भाजपा नाराज नेताओं को मनाने में सफल साबित हुई। पहाड़ के रहने वालेे नवनियुक्त सीएम पुष्कर सिंह धामी शपथ समारोह में पहाड़ी यानी कुमाऊंनी टोपी पहनकर पहुंचे। जिसके बाद उन्होंंने शपथ ली।

एक बार फिर साफ हो गया कि पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के करीबी माने जाने वाले सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी पहनकर समारोह में आना चर्चा का विषय बना रहा है। कोश्यारी भी पहाड़ी टोपी पहनते है। ऐसे में सीएम धामी उनके करीबी रहे जो दर्शाता है कि पूर्व सीएम कोश्यारी और नये सीएम धामी के बीच कनेक्टविटी है।






