उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- दो दिन से लापता युवक की निर्मम हत्या, गौला नदी के किनारे मिली लाश…

खबर शेयर करें

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड का ऊधम सिंह नगर जिले अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। अब किच्छा में दो दिनों से लापता युवक का शव गौला नदी किनारे मिला है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और की गई थी और शव गौला नदी में फेंका गया है। युवक की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर:(बड़ी खबर)-जारी हुआ uk बोर्ड का रिज़ल्ट, 10वीं में कमल व 12वी में अनुसुईया बने टॉपर

जानकारी के अनुसार शम्भू पुत्र सुशील दफादार निवासी रेलवे कॉलोनी वार्ड नंबर 6 बंडीया किच्छा जंगल से लकड़ी एकत्र कर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को भी वह घर से निकला था। शाम को जब घर लौट कर नहीं आया तो परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन शम्भू का कही पता नहीं चल पाया। आगे पढ़िये…

Ad

आज सुबह जब उसका भाई रवि खोजबीन करते हुए जंगल मंे घूम रहा था तो शव गौला नदी के किनारे मिल गया। उसके शरीर पर धारदार हथियार के निशान है। साथ ही चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दिए। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर सीओ ओमप्रकाश शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर छानबीन शुरू की। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: हल्द्वानी के जतिन जोशी बने 10वी में टॉपर

इसके कुछ समय बाद वारदात वाली जगह डाग स्क्वाड भी पहुंच गया। मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेंगा। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।