उत्तराखंड: (बड़ी खबर)- प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, पढिय़े पूरी खबर
उत्तराखंड: Uttarakhand live News- प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने प्रदेश के राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है। आज आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। इससे पहले महाविद्यालयों को अनिश्चित काल के लिए बंद करने के आदेश जारी हुए थे। अब सरकार द्वारा प्रदेश केे सभी राजकीय महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।
प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है ऐसे में पिछले साल की तरह इस बार फिर अप्रैल में आंकड़े बढऩे के बाद सरकार ने कई चीजें बंद कर दी। वहीं प्रदेश के कई जिलों में पूर्ण लॉकडाउन लगा दियाा गया। प्रदेश के चार जिलों, हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में कोरोना कफ्र्यू पूरी तरह से लगा दिया गया है। इसके अलवाा अन्य जिलों में कई निकायों में वह शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लगाया गया है। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार शादी में 25 लोग और अंतिम संस्कार में 20 लोगों को जाने की अनुमति है।
गुरुवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आठ हजार से ऊपर मामले सामने आये है। जिसमें से 3000 हजार मामले अकेले देहरादून में है। इसके अलावा हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में सबसे ज्यादा मामले सामने आये है। कुमाऊं में नैनीताल और ऊधमसिह नगर सबसे आगे चल रहे है जबकि पहाड़ी जिलों मेें भी कोरोना ने अपनी रफ्तार अब बढ़ा दी है। ऐसे में कई संस्थानों के बंद करने के आदेश पहले ही जारी हो चुके थे। अब सरकार ने राजकीय महाविद्यालयों में 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया गया है।