उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- इस्तीफे पर सीएम तीरथ सिंह ने साधी चुप्पी, कल बुलाई विधायक दल की बैठक
Pahad Prabhat News: लंबे समय से सत्ता के गलियारों मेेंं सीएम तीरथ के जाने की चर्चाएं चल रही थी। आज आखिर वह दिन आ गया जब सीएम तीरथ सिंह रावत को इस्तीफे का मन बनाना ही पड़ा। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी है। शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को इस्तीफे की पेशकश की है।
गौरतलब है कि तीरथ सिंह रावत ने 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की थी। शपथ लेने के 115 दिन बाद दो जुलाई को इस्तीफे की पेशकश की। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पत्र में कहा हैं कि आर्टिकल 164-ए के हिसाब से उन्हें सीएम बनने के बाद छह माह में विधानसभा का सदस्य बनना था, लेकिन आर्टिकल 151 कहता हैं अगर विधान सभा चुनाव में एक वर्ष से कम का समय बचता हैं तों वहां पर उप-चुनाव नहीं कराए जा सकते हैं। उतराखंड में संवैधानिक संकट न खड़ा हो, इसलिए मैं मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देना चाहता हूं।
अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद दो भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज और धन सिंह रावत को भी दिल्ली बुलाया गया। इसके बाद से ही कहा जा रहा था कि उत्तराखंड में अहम बदलाव हो सकता है।