उत्तराखंड:(बड़ी खबर)-देर रात तेज अधड़ से गिरा पाकड़ का पेड़, दो की मौत, छह घायल

खबर शेयर करें

Tanakpur News: गुरुवार रात तेज हवा और अंधड़ से रेलवे मार्ग पर श्रम विभाग कार्यालय के पास पाकड़ का पेड़ गिर गया। इस दौरान हादसे में पूर्णागिरि धाम जा रहे श्रद्धालु सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायल दो लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। वहीं हादसे के कारण लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली सप्लाई ठप हो गई। रेलवे मार्ग पर एक घंटे तक आवाजाही भी प्रभावित रही।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- 11 मार्च से शुरु हो रही UK04 की नई सीरीज, ऐसे करें बुकिंग

जानकारी देते हुए एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि देर शाम अचानक मौसम बिगड़ गया। तेज हवा और फिर अंधड़ के बीच करीब सात बजे रेलवे मार्ग पर पाकड़ का भारीभरकम पेड़ अचानक धराशायी हो गया। पेड़ के नीचे से गुजर रहे ई-रिक्शा और कुछ लोग दब गए। एक ढाबा भी पेड़ की चपेट में आ गया। मौके पर चीख -पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी। सूचना पर सीओ अविनाश वर्मा, कोतवाल हरपाल सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन दस्ते की टीम ने पेड़ काटकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया।

Ad

दो घंटे की मशक्कत के बाद पेड़ को काट फंसे सभी आठ लोगों को निकाला जा सका। तीन घायलों को दुर्घटनास्थल के नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान चपेट में आने से मोहित कश्यप पुत्र वेद प्रकाश कश्यप निवासी संजय नगर बरेली और मोहम्मद उमर पुत्र छिद्दा उमर निवासी न्यूरिया पीलीभीत की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा मोहम्मद हनीफ 65 पुत्र छेदा निवासी न्यूरिया पीलीभीतपारस 18 पुत्र अनिल कश्यप निवासी संजय नगर बरेली, जब्बार हुसैन 30 पुत्र मकसूद हुसैन निवासी मनिहारगोठ, हिमांशु तिवारी 17 पुत्र ईश्वरी निवासी श्यामलाताल, कुनाल पुत्र निवासी रेलवे स्टेशन सुभान पुत्र नन्हे निवासी वार्ड नं 3 टनकपुर घायल हो गए।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।