उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-मेंहदीपुर बालाजी आश्रम में मिले चार शव, देहरादून का रहने वाला है परिवार
Dehradun news:राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी में देहरादून के एक परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और बेटी शामिल हैं। चारों के शव बालाजी धाम के पास स्थित रामकृष्ण धर्मशाला के कमरे में मिले। राजस्थान पुलिस इस घटना को आशंका जताई जा रही है कि सामूहिक आत्महत्या मान रही है।
घटना 12 जनवरी की है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान देहरादून के रायपुर क्षेत्र के बांगखाला चकतुनवाला निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), पुत्र नितिन उपाध्याय और पुत्री नीलम उपाध्याय के रूप में हुई है। परिवार चार दिन पहले देहरादून से निकला था।
धर्मशाला के कर्मचारी को कमरा नंबर 119 में सफाई करते समय चारों के शव मिले। दो शव बेड पर और दो जमीन पर पड़े थे। कुछ के मुंह से झाग निकल रहा था। चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर सभी को मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार, नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्टरी में नियमित कर्मचारी थे। उनके पिता सुरेंद्र एक अधिकारी की गाड़ी चलाते थे। नितिन की बहन नीलम शादीशुदा थी लेकिन वह ससुराल से अलग अपने मायके में रह रही थी। धर्मशाला का कमरा नितिन के नाम पर बुक किया गया था।
पुलिस ने शवों की पहचान के बाद देहरादून पुलिस को सूचना दी। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने घटना की पुष्टि की है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।