उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-मेंहदीपुर बालाजी आश्रम में मिले चार शव, देहरादून का रहने वाला है परिवार

खबर शेयर करें

Dehradun news:राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी में देहरादून के एक परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, उनका बेटा और बेटी शामिल हैं। चारों के शव बालाजी धाम के पास स्थित रामकृष्ण धर्मशाला के कमरे में मिले। राजस्थान पुलिस इस घटना को आशंका जताई जा रही है कि सामूहिक आत्महत्या मान रही है।

घटना 12 जनवरी की है। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान देहरादून के रायपुर क्षेत्र के बांगखाला चकतुनवाला निवासी सुरेंद्र कुमार उपाध्याय (52), उनकी पत्नी कमलेश (48), पुत्र नितिन उपाध्याय और पुत्री नीलम उपाध्याय के रूप में हुई है। परिवार चार दिन पहले देहरादून से निकला था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में बदलाव के लिए आपका एक वोट जरूरी: ललित जोशी

धर्मशाला के कर्मचारी को कमरा नंबर 119 में सफाई करते समय चारों के शव मिले। दो शव बेड पर और दो जमीन पर पड़े थे। कुछ के मुंह से झाग निकल रहा था। चिकित्सकों ने मौके पर पहुंचकर सभी को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: शहर में कल निकलेगी उत्तरायणी मेला शोभा यात्रा, रूट देखकर निकले घर से

स्थानीय पुलिस के अनुसार, नितिन उपाध्याय ऑर्डिनेंस फैक्टरी में नियमित कर्मचारी थे। उनके पिता सुरेंद्र एक अधिकारी की गाड़ी चलाते थे। नितिन की बहन नीलम शादीशुदा थी लेकिन वह ससुराल से अलग अपने मायके में रह रही थी। धर्मशाला का कमरा नितिन के नाम पर बुक किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी के समर्थन में उतरे भाजपाई

पुलिस ने शवों की पहचान के बाद देहरादून पुलिस को सूचना दी। देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने घटना की पुष्टि की है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।