उत्तराखंड: (बड़ी खबर)- हर राशन कार्ड में मिलेगा अब इतना किलो राशन, खाद्य सचिव ने जारी किया आदेश
Pahad Prabhat News: कोरोनाकाल में तीरथ सिंह रावत सरकार ने तीन माह तक सभी को अनाज देने का एलान किया है। इसके बाद मई से जुलाई तक हर राशनकार्ड पर 20 किलो अनाज मिलेगा। जिसमें में 10 किलो गेंहू और 10 किलो चावल दिया जाएगा। सचिव खाद्य सुशील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश में कहा कि है कि वर्तमान में राज्य खाद्य योजना के तहत प्रति राशन कार्ड धारकों को टाइड ओवर एलोकेशन के तहत आवंटित खाद्यान से 11 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से ढाई किलो चावल और आठ रुपये 60 पैसे प्रति किलोग्राम के हिसाब से पांच किलो गेहूं दिया जा रहा है।
जानकारी देते हुए प्रदेश के सचिव खाद्य सुशील कुमार ने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए राज्य खाद्य योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को तीन महीनों के लिए 8.60 पैसे प्रति किलो के हिसाब से दस किलो गेहूं और 11 रुपये किलो के हिसाब से 10 किलो चावल दिया जाएगा। आयुक्त खाद्य को जारी आदेश में सचिव ने कहा कि आदेश वित्त विभाग की सहमति से जारी किया जा रहा है। तय दर पर राशन कार्डधारकों को अनाज उपलब्ध कराया जाए।