उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-एक जून से Covid-19 Curfew में बदलाव के संकेत!, इन चीजों में मिल सकती है छूट
Pahad Prabhat News Uttarakhand: कोरोना की रफ्तार पर धीरे-धीरे कमी आने लगी है। ऐसे में कई राज्यों ने अब लॉकडाउन में छूट देने का मन बनाया है। उत्तराखंड में भी एक जून से कोविड कफ्र्यू में आंशिक ढील देने की संभावना है। माना जा रहा है कि सरकार दुकानों के खुलने के समय को बढ़ाकर और सप्ताह में एक से अधिक दिन खोले जाने का निर्णय ले सकती है। 31 मई को प्रदेश सरकार कोविड कफ्र्यू को आगे बढ़ाने का निर्णय लेगी।
सरकारी सूत्रों की माने तो कि एक जून से कोविड कफ्र्यू में आंशिक ढील दी जा सकती है। यह ढील कंटेनमेंट जोन से बाहर दी जाएगी। परचून की दुकानों को खोलने के समय को बढ़ाने या सप्ताह में एक से अधिक दिन के लिए खोलने की अनुमति के तौर पर सामने आ सकती है। दुकानों को खोलने के संबंध में व्यापारी वर्ग का भी सरकार पर लगातार दबाव बन रहा है। कफ्र्यू कोरोना की चेन तोडऩे में सहायक रहा है। लेकिन अब भी कोरोना संक्रमण के हालात सामान्य नहीं हैं। राज्य के 13 में से 12 जिलों में 387 कंटेनमेंट जोन हैं।
इस संबंध में शासकीयय प्रवक्ता सुबोध उनियाल का कहना है कि प्रदेश में कोविड कफ्र्यू के संबंध में सरकार सभी पहलुओं पर गौर करने के बाद निर्णय लेगी। आंशिक ढील दिए जाने की मांगें उठ रही हैं। ये सरकार के संज्ञान में हैं।