उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-बागेश्वर जिले के इन क्षेत्रों में लगा कोरोना कफ्र्यू, शादी में सिर्फ इतने लोगों की एंट्री नहीं बजेगा डीजे

खबर शेयर करें

बागेश्वर: Lockdoun Bageshwar- उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति बड़ी गंभीर है ऐसे में लगातार लोग शहरों से पहाड़ों की ओर जा रहे है। पहाड़ों में भी तेजी से कोरोना अपने पांव पसार रहा है। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कफ्र्यू जारी हो चुका है। अब पहाड़ में बागेश्वर जिले में जिलाधिकारी के कोरोना कफ्र्यू के आदेश जारी कर दिये है। जिसके बाद सोमवार यानि 3 मई 2021 की दोपहर 12 बजे से 6 मई 2021 के प्रात: 5 बजे तक रहेगा। इससे पहले नैनीताल, देहरादून समेत कई जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लग चुका है। अब बागेश्वर जिले के कुछ क्षेत्रों जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कोरोना कफ्र्यू लगाया है। जिलाधिकारी विनीत कुमार की ओर से इसके लिए आदेश जारी कर दिये गये है। आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: सुबह- सुबह भूकंप से डोली भारत, नेपाल, बंगलादेश और भूटान की धरती, 7.1 रिक्टर पैमाना भूकंप की तीव्रता

जिलाधिकारी के आदेशानुसार यह कफ्र्यू बागेश्वर, गरुड़, कपकोट, कांडा व काफलीगैर के बाजार क्षेत्रों में प्रभावी रहेगा। कोरोना कफ्र्यू दौरान इन क्षेत्रों में राशन, सरकारी सस्ते गल्ले, मीट-मछली, फल, सब्जी, डेयरी, बेकरी की दुकानें आज दोपहर 12 बजे तक प्रतिबंधों के साथ खुली रहेंगी। इसके अलावा गैस, पेट्रोल, दवा, कृषि यंत्रों की दुकानों को कफ्र्यू से मुक्त रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(गजब)- असली पुलिस ने पकड़ा नकली पुलिस, यूपी का रहने वाला है युवक

आदेश के कहा गया है कि कोरोना कफ्र्यू के दौरान शादी समारोहों के लिए उप जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होगी और शादी में केवल 25 लोगों की अनुमति होगीं। इसके अलावा शादी में डीजे को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है। वहीं शवयात्रा में 20 व्यक्तियों को जाने की अनुमति दी गई है। सरकारी कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस सामाजिक दूरी के नियम का पालन करते हुए 50 प्रतिशत कार्मिकों की उपस्थिति के साथ खुले रहेंगे। वहीं कोरोना कफ्र्यू में ड्यूटी जाने वाले कर्मियों को आवागमन के लिए वाहनों की अनुमति दी गयी है। रेस्टोरेंट एवं मिठाई की दुकानों को होम डिलीवरी की छूट कोरोना कफ्र्यू में दी गयी हैं। डीएम ने सभी उप जिला मजिस्ट्रेटों को कफ्र्यू का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।