उत्तराखंड: (बड़ी खबर)-8 जून तक बढ़ा कोरोना कर्फ़्यू, अब सप्ताह में इतने दिन और इतने घंटे खुलेंगी दुकानें
Pahad Prabhat News Uttarakhand: कोरोना मामलों में कमी आने के बाद कई राज्यों में अनलॉक शुरू हो चुका है। ऐसे में उत्तराखंड में भी उम्मीदें लगाई जा रही थी कि एक जून से कई मामलों में छूट मिलेंगी। कोरोना कफ्र्यू को आगे बढ़ाने को निर्णय आज कैबिनेट की बैठक में लिया जायेगा।
इसके अलावा कफ्र्यू अब हफ्ते में दो दिन दुकानें खुलेंगी। कल यानी 1 जून और 5 जून को परचून की दुकानें खोली जाएगी। इनके खुलने का समय सुबह 8 बजे से 1 बजे तक होगा जबकि 1 जून को स्टेशनरी और किताबों की दुकान खुलेंगी। बाकी गाइडलाइन पहले जैसी रहेंगी। कोरोना कफ्र्यू को 8 जून तक बढ़ाया जायेगा।