उत्तराखंडः (बड़ी खबर)- पुलिस मुठभेड़ में पकडे़ गये बदमाश का खुलासा, हल्द्वानी के बाद यहां करनी थी बड़ी वारदात

खबर शेयर करें

Rudrapur Crime News: इन दिनों ऊधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में बदमाशों ने एक साथ आतंक मचाया है। जिसके बाद दोनों जिलों की पुलिस उनकी तलााश में जुटी थी। देर रात यूएसनगर के किच्छा के बरा में पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई। जिसमें हल्द्वानी में ज्वेलर्स पर फायरिंग करने वाले दो आरोपी समेत फरार तीन लोगों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। वहीं हल्द्वानी में ज्वैलर्स पर फायरिंग करने के लिए अपने साथियों की मदद को गया बदमााश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है। उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि सरकड़ा से गिरफ्तार उसके साथी को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने एक बाइकए दो तमंचे और छह कारतूस तथा तीन खोखा बरामद किए हैं। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी का जनसंपर्क अभियान, दिल एक रूप अनेक

गुरूवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पुलभट्टा थाना क्षेत्र के बरा में बदमाशों के होने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश नदेही रोड की ओर भागने लगे। इस दौरान पीछा करते समय पुलिस की उनसे मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में बेरिया दौलत केलाखेड़ा निवासी गुरदीप सिंह पुत्र दलजीत सिंह घायल हो गया। जबकि उसके अन्य चार साथी भागने में कामयाब हो गए थे। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: मैदान में उतरी ललित जोशी की पत्नी, पति के लिए वोट मांगने पहुंची घर-घर

एसएसपी ने बताया कि घायल गुरदीप सिंह के पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल और तीन खोखा तथा चार कारतूस बरामद हुए। मुठभेड़ के दौरान फरार हुए एक आरोपी डलपुरा गदरपुर निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ गिंदी पुत्र कश्मीर सिंह को एक तमंचा और दो कारतूस के साथ सरकड़ा चैकी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था। आगे पढ़िये…

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पूछताछ में गुरदीप सिंह ने बताया कि दो नवंबर की रात वह अपने साथी रमन कपूर उर्फ जिम्मी और मनोज अधिकारी की मदद के लिए हल्द्वानी गया था। बताया कि वहए रमन कपूर और आकाश दीप सिंह वर्ष 2021 में लालकुआं थाने से डकैती के मामले में जेल गए थे। पूछताछ में उसने बताया कि मुखानी में कुमाऊं जवेलर्स के मालिक के बेटे पर फायरिंग के बाद आकाश दीप सिंह ने उन्हें बरा में एक वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाया था। फरार तीनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।