उत्तराखंड: हल्द्वानी में सात फेरों से पहले दूल्हा पहुंचा जेल, जानिये क्या है पूरा मामला…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: हल्द्वानी में एक दूल्हे को शादी से पहले जेल की हवा खानी पड़ी। नाबालिग से शादी करने वाले बरेली के एक दूल्हे को सात फेरे लेने से पहले पुलितस ने गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। वहीं नाबालिग को काउंसलिंग के बाद परिवार को दिया है। आरोपी पर नाबालिग से छह माह तक दुष्‍कर्म करने, आपत्‍त‍िजनक वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी देकर जबरन शादी करने का आरोप है। जिसके बाद उसके खिलाफ दुष्कर्म व बाल विवाह निषेध अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

जानकारी के अनुसार मूल निवासी यूपी के बिजनौर व हाल हल्द्वानी निवासी एक युवक ने मुखानी थाने में तहरीर देकर बताया कि ग्राम सिरसा, थाना भमौरा बरेली निवासी संतोष ने पांच माह तक उसकी नाबालिग बेटी से शारीरिक संबंध बनाए। उसकी अश्लील वीडियो बना ली। इसके बाद आरोपी शादी का दबाव बनाने लगा। शादी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। ऐसे में समाज में इज्जत को देखते हुए उन्हें शादी के लिए मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: बेहोशी की हालत में रोडवेज स्टेशन में मिले अल्मोड़ा निवासी युवक की मौत

इस मामले में आम्रपाली पुलिस चौकी इंचार्ज त्रिभुवन जोशी का कहना है कि बुधवार को आरोपी एक धर्मशाला में नाबालिग से विवाह कर रहा था। फेरे की तैयारी चल रही थी। तभी पुलिस ने शादी रुकवाई और आरोपी को हिरासत में ले लिया। बताया कि नाबालिग व उसके परिजनों को चौकी बुलाकर काउंसलिंग कराई। इसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।