उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- कल भारी बारिश का अलर्ट, अभी तक चार जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित

उत्तराखंड। पहाड़ों में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को राज्य के कई जिलों में बादल फटने की घटनाएं सामने आईं, जिनमें जान-माल का नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने शनिवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
एहतियातन प्रशासन ने बागेश्वर, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।






















