उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- 30 दिन अंदर चुनाव में हुए खर्चों की डिटेल दे जिला पंचायत, बीडीसी और ग्राम प्रधान

Bageshwar News: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 में ग्राम प्रधान, सदस्य क्षेत्र पंचायत, सदस्य जिला पंचायत, प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख व कनिष्ठ उप प्रमुख के निर्वाचन में प्रतिभाग (निर्विरोध/सविरोध) करने वाले समस्त उम्मीदवारों में से जिन उम्मीदवारों द्वारा 31 जुलाई व 14 अगस्त निर्वाचिन परिणाम घोषणा से 30 दिन के भीतर अपना व्यय विवरण जमा नहीं किया गया है, उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग से कारण बताओ नोटिस दिए जाने के निर्देश प्राप्त है।
जिला मजिस्ट्रेट और जिला निर्वाचन अधिकारी (पं.) आशीष भटगांई ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्देशों के आधार पर नोटिस की प्रति समस्त विकासखंडों भेजी जा चुकी हैं। जिन उम्मीदवारों को यह नोटिस मिला है या जिन्हें यह प्राप्त होने वाला है, उन्हें 20 दिनों के भीतर अपना चुनावी खर्च का विवरण जमा करना होगा।
उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को संबंधित विकास खंड कार्यालय में व जिला पंचायत सदस्यों को विकास भवन स्थित पंचास्थानि चुनावालय कार्यालय में संबंधित कोषागार व उपकोषागार से सत्यापित कराते हुए अपना व्यय विवरण जमा करना होगा। उन्होंने बताया कि कि यदि कोई उम्मीदवार निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना व्यय विवरण जमा नहीं करता है, तो उसे तीन वर्षों के लिए किसी भी निर्वाचन में प्रतिभाग करने हेतु अनर्ह घोषित करने से संबंधित सूचना राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दी जाएगी।