उत्तराखंडः आशीष जोशी बने PCS टॉपर, UKPSC ने जारी किया PCS का रिजल्ट
UKPSC Prelims: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आयोग की ओर से पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सफल कुल 3195 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 को आयोजित किया गया था।
आशीष जोशी ने प्रदेश में टॉप किया है। वहीं, 10 डिप्टी कलेक्टर बने हैं। राज्य लोक सेवा आयोग ने इस साल 29 अप्रैल से चार जुलाई तक साक्षात्कार और शारीरिक चिकित्सकीय मापदंड पर आधारित परीक्षाएं कराई थीं। इसके बाद आज अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है।