उत्तराखंड: (बधाई)-वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बना पहाड का लाल, पोते की सफलता पर झूमे आमा-बूबू

खबर शेयर करें

Pahad Prabhat News Pithoragadh: उत्तराखंड सेे सेना को एक से बढक़र एक जांबाज मिलेे है। तीनों सेनाओं में आज उत्तराखंड की प्रतिभाएं अपना डंका बजा रही है। अब पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के दूरस्थ गांव रांथी के संजय कुमार ने वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर अपने गांव ही नहीं देवभूमि का नाम भी रोशन किया है। विगत 19 जून को उन्हें वायुसेना केंद्र हैदराबाद में फाइटर फ्लाइट की उपाधि मिली है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड:(बड़ी खबर)- आज इन जिलों में बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट

19 जून को एक परेड में उन्हें फाइटर फ्लाइट की रैंक से नवाजा गया। संजय ने तीन वर्ष पूना एनडीए में गहन प्रशिक्षण लेने के बाद संजय ने एयर फोर्स एकेडमी हैदराबाद में युद्धक विमान चलाने के एक साल की कठिन प्रशिक्षण को पास किया। उनकी प्रारंभिक शिक्षा केवीएम पब्लिक स्कूल हल्द्वानी से कक्षा छह से इंटर तक की शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से हुई है। इसके बाद वर्ष 2017 में इंटर के साथ ही होनहार संजय का चयन एनडीए से वायुसेना के लिए हुआ था।

Ad

इस बार लॉकडाउन की वजह से उनके माता-पिता इस सेरेमनी में शामिल नहीं हो सके। उनके पिता दीवानी राम वन विभाग हल्द्वानी में ड्राफ्ट्समैन हैं जबकि माता गीता देवी गृहिणी हैं। संजय के दादा सोबन राम और दादी सुपली देवी अपने पोते की उपलब्धि से गदगद हैं। संजय की उपलब्धि से गांव में खुशी का माहौल है।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।