उत्तराखंड: (अंकिता हत्याकांड)- मुख्य आरोपी के रिसोर्ट पर देर रात चला बुलडोजर, अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाई
Ankita Murder Case: अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। यह अब तक उत्तराखंड की सबसे बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है। देर रात रिसॉर्ट में एक जेसीबी पहुंच गया। जेसीबी ने रिसॉर्ट के एक हिस्से में तोड़फोड़ भी शुरू कर दी। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर कुछ ही देर में जबरदस्त तरीके से प्रसारित हो गया। यह जेसीबी इसी रिसॉर्ट की संपत्ति पर चला था। मगर, यह जेसीबी किसका था, इसकी देर रात तक किसी भी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की। हालांकि, कुछ देर बाद जेसीबी यहां से वापस भी हो गया।
इससे पहले लोगों ने दिन में हंगामा कर रिजोर्ट को तोड़ने की मांग की थी। शुक्रवार देर रात करीब 12:00 बजे इस रिसॉर्ट में एक जेसीबी पहुंचा। जेसीबी ने रिसोर्ट के बाएं हिस्से में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालांकि इस हिस्से में दोपहर में भी स्थानीय ग्रामीणों ने पत्थरबाजी कर रिसॉर्ट के शीशे तोड़ दिए थे। इस जेसीबी ने शेष बचे शीशों को भी तोड़ दिया।