उत्तराखंडः मुंबई से पहाड़ी आमा को ढूंढ लाई अल्मोड़ा पुलिस, लोग बोले अल्माड़ पुलिस नंबर वन…

खबर शेयर करें

Almora News: विगत दिनों सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला वीडियो वायरल हुआ था। वह महिला अपने को अल्मोड़ा जिले की बता रही थी। जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह ने बुजुर्ग महिला को खोजने के निर्देश दिये। मुंबई में भटकती आमा की खोज में अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम निकली। मुंबई पहुंचने के बाद अल्मोड़ा पुलिस ने आमा की खोजबीन शुरू की।

भिकियासैण की रहने वाली है आमा

जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक आमा मुंबई की सड़क पर फटे हुए कपड़े पहने बैठी थी और वीडियो बनाने वाले को बता रही थी कि मैं अल्मोड़ा की रहने वाली हूं वहां मेरा बेटा और बेटी रहते हैं। सीएम के निर्देश के बाद अल्मोड़ा पुलिस ने महिला की जांच शुरू की तो पता चला कि बुजुर्ग आमा हेमा देवी निवासी ग्राम कोटियाग तहसील भिकियासैण जिला अल्मोड़ा की निवासी हैं। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हैं तथा पिछले 5-6 महीने से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी दर्ज नहीं कराई गई है। बताया जा रहा है कि महिला 15 वर्षों से मानसिक अस्वस्थ्य है।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटियाः 2 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी का जन्मोत्सव

मुंबई से ढूंढ लाई अल्मोड़ा पुलिस

जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस की एक टीम मुंबई गई और उक्त बुजुर्ग महिला को तलाश कर लिया गया है। अब इनका मेडिकल चेकअप कराकर लाया जा रहा है। बुजुर्ग महिला के मिल जानें पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस टीम को बधाई दी है। आमा को ढूंढने लाने पर अल्मोड़ा पुलिस को बधाई देने वालों के लगातार कमेंट आ रहे है। लोगों ने अल्मोड़ा पुलिस की जमकर तारीफ की। एक यूजर ने लिखा अल्माड़ पुलिस नंबर वन…

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।