उत्तराखंड: आलिया भट्ट हुई प्रेग्नेंट तो उत्तराखंड पुलिस ने भी किया गजब का पोस्ट, कमेंट की आ गई बाढ़
Uttarakhand News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रणबीर कपूर की पत्नी अलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने खुद को मां बनने की बात बताई। इस्टाग्राम से शेयर किए गए पोस्ट में आलिया भट्ट ने अपना और रणबीर कपूर का फोटो शेयर किया है। आलिया भट्ट अल्ट्रासाउंड मशीन की स्क्रीन की ओर देख रही हैं। आलिया ने इस पोस्ट का कैप्शन दिया, ‘हमारा बच्चा जल्द आ रहा है।’
इससे पहले भी रणबीर-आलिया की 14 अप्रैल को शादी हुई थी, तब भी फैंस ने फनी अंदाज में बधाई दी थी। वहीं, उत्तराखंड पुलिस भी एक्टिव हो गई और उसने एक ट्वीट किया। उत्तराखंड पुलिस ने लिखा, ‘कार धीमे चलाओ रणबीर-आलिया होगा।’ वहीं, कुछ यूजर ने भी बड़े मजेदार कमेंट किए। जिसके बाद उत्तराखंड पुलिस के पेज पर कई कमेंट आ गए हैं।