उत्तराखंडः बैंक मैंनेजर को हसीन सपने दिखाकर नाईजीरियन ने ठगे 1.85 करोड़ रुपये, ठग के शौक देख पुलिस भी हैरान…

खबर शेयर करें

Rudarapur News: विगत कुछ वर्षों से उत्तराखंड में साइबर ठगी के मामलों में वृद्धि हुई है। खासकर विदेशी ठगों ने यहां के लोगों को अपना शिकार बनाया है। फिर चाहे वो हनीटैप के नाम पर हो या नौकरी दिलाने के नाम पर। अब एक एक बैंक मैनेजर से 1.85 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आने के बाद कुमाऊं साइबर पुलिस ने नाईजीरियाई ठग को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी 25 ई-मेल आईडी से साइबर ठगी कर रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से दो मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड, एक पेनड्राइव, वीजा और पासपोर्ट लगी फॉर्म-सी की फोटो काॅपी मिलीं हैं। इससे पहले भी वह जेल जा चुका है। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: हनुमान चालीसा पाठ के साथ कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ, भरा जीत का दंभ

जानकारी के अनुसार जनवरी में रानीखेत निवासी बैंक मैनेजर सुरेश चंद्र आर्य ने कुमाऊं साइबर पुलिस से शिकायत की कि उनके साथ 60,78,900 रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई थी। साइबर ठगों ने उनके बेटे को शैल पेट्रोलियम इंटरनेशनल लंदन में नौकरी लगाने का झांसा दिया था। साथ ही गोल्ड व्यवसाय में निवेश करने और फंड रिलीज कराने, इंश्योरेंस बांड, हाईकोर्ट वैरिफिकेशन, आईएमएफ चार्ज, एनईएफटी, आरटीजीएस, केवाईसी, कस्टम, इनकम टैक्स सहित आदि कई शुल्क के नाम पर रुपये वसूले थे। आगे पढ़िये…

एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने साइबर थाना पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस साइबर ठग की तलाश में जुट गई। जांच में पता चला कि आरोपी वर्ष 2017 से 2022 तक बैंक मैनेजर के संपर्क में था। उसे बैंक मैनेजर इस दौरान 1.85 करोड़ रुपये की ठगी की। मामले में लीड मिलते ही शनिवार को साउथ ईस्ट दिल्ली के तुगलकाबाद एक्सटेंशन के गोविंदपुरी इलाके के एक फ्लैट से लागोस नाईजीरिया निवासी ओबी फिलिप चेकव्यूब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आगे पढ़िये…

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: जंगल में पति-पत्नी पर हाथी ने किया हमला, पटक पटककर मार डाला

पुलिस को आरोपी के ई-मेल से पता चला कि उसका हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और तेलंगाना के लोगों के साथ संपर्क है। आरोपी साइबर ठगी का मास्टरमाइंड है और वह इन राज्यों के लोगों के साथ भारी रकम ठग चुका है। साइबर ठग पहले ई-मेल के माध्यम से लोगों को लुभावने ऑफर भेजते हैं। झांसे में आ जाने के बाद व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से लोगों से लगातार तरह-तरह से ठगी करते हैं। आरोपी ठगी से कमाई हुई रकम नाईजीरिया भेज रहा था। उसके फ्लैट में 15 जोड़ी महंगे व ब्रांडेड जूते, महंगी टी-शर्ट, एलईडी टीवी, मोबाइल में कई नाईजीरियाई युवतियों के नंबर थे। आरोपी महंगी शराब पीने का शौकीन है। उसके कमरे से शराब की महंगी बोलते भी बरामद हुई।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।