उत्तराखंड: नैनीताल में पकड़ा गया यूपी का इनामी तांत्रिक, महिला और बच्चे के अपहरण का आरोप…

खबर शेयर करें

NAINITAL NEWS: विगत कुछ सालों से नैनीताल जिला अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है। वहीं बाहरी लोगों ने नैनीताल जिले में लाशों को ठिकाने लगाने की जगह बना दी है। अब पुलिस ने नैनीताल में एक तांत्रिक का दबोचा। जो यूपी से एक महिला और उसके 10 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर नैनीताल पहुंचा था। आरोपी 10 हजार के इनामी है। यूपी पुलिस तांत्रिक की खोज में नैनीताल पहुंची थी जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल महिला और बच्चे की बरामदगी अभी तक नहीं हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाई गई होली

जानकारी के अनुसार यूपी के झिझाना शामली निवासी मुमतीज ने झिझाना थाने में शिकायत दर्ज करते कराते हुए कहा कि एक व्यक्ति द्वारा तांत्रिक विद्या ो उसकी पत्नी और 10 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया है। इस दौरान तांत्रिक के बहकावे में आकर उसकी पत्नी घर से 35 हजार की नगदी और सोने के जेवरात भी अपने साथ ले गई। जिसके बाद पुलिस ने उसकी कई जगह तलाश की लेकिन वह नहीं मिला। यूपी पुलिस ने तांत्रिक पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया। इस बीच सर्विलांस पर लोकेशन नैनीताल निकली।

Ad

इसके बाद मंगलवार को यूपी पुलिस आरोपी की तलाश में नैनीताल पहुंची। तल्लीताल एसआई दीपक बिष्ट और चीता कॉन्स्टेबल शिवराज राणा की मदद से क्षेत्र में आरोपी की तलाश में दबिश दी गई। खोढसभा चौकी चौसाना थाना झिझाना शामली यूपी निवासी जोनु पुत्र ऋषिपाल को तल्लीताल कृष्णापुर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि अपहृत महिला और बच्चा बरामद नहीं हुआ है।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।