उत्तराखंडः सरकारी स्कूल में घुसा युवक, प्रधानाध्यापिका समेत कई शिक्षकों को पीटा

खबर शेयर करें

Dehradun News: डोईवाला स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय तेलीवाला में प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के समीप रहने वाले एक युवक द्वारा प्रधानाध्यापिका सहित तीन शिक्षकों के साथ मारपीट करने और छात्राओं के विरुद्ध अश्लील टिप्पणी करने का गंभीर मामला सामने आया है। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थना सभा के समय आरोपी युवक विद्यालय परिसर में घुस आया और बालिकाओं के साथ अभद्र व अश्लील भाषा का प्रयोग करने लगा। शिक्षकों द्वारा विरोध करने पर आरोपी ने प्रधानाध्यापिका उषा रानी सहित दो अन्य शिक्षकों के साथ मारपीट की। आरोप है कि युवक ने विद्यालय में आग लगाने और जान से मारने की धमकी भी दी, साथ ही विद्यालय का फर्नीचर भी तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही शिक्षक संगठनों और हिंदू संगठनों से जुड़े लोग कोतवाली पहुंचे और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मोहम्मद सरफराज उर्फ मोनू पुत्र हनीफ निवासी तेलीवाला, डोईवाला को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: मौसम विभाग का अलर्ट जारी, 28 जनवरी को बंद रहेंगे इस जिले में स्कूल और आंगनबाड़ी

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, लोक सेवक को कर्तव्य के दौरान चोट पहुंचाने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, आपराधिक धमकी, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने सहित भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, जिससे विद्यालय में भय का माहौल बना हुआ था।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा:(बड़ी खबर)- बुधवार को ओलावृष्टि और तूफान का अलर्ट, जिले में बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी

इधर, घटना के बाद राजकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय तेलीवाला के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। शिक्षकों ने उपशिक्षा अधिकारी डोईवाला को पत्र लिखकर सुरक्षा की गारंटी मिलने तक विद्यालय न जाने और अपनी उपस्थिति उपशिक्षा अधिकारी कार्यालय में दर्ज कराने की असमर्थता जताई है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।