उत्तराखंड: 30 लाख की स्मैक के साथ बरेली का तस्कर दबोचा, यहां से नेपाल कर रहा था स्मैक की सप्लाई
Pahad Prabhat News Champawat: चंपावत पुलिस ने करीब 30 लाख की स्मैक के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि तस्कर नेपाल में स्मैक बेचने जा रहा था। इससे पहले ही पुलिस ने उसे धर दबोचा।
एसओजी प्रभारी वीरेंद्र रमौला व बनबसा की शारदा चौकी प्रभारी गोविन्द सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बनबसा में कैनाल गेट के पास से रविन्द्र कुमार पुत्र सियाराम, निवासी ग्राम डाडिया फजुल्ला पो. सैथल जिला बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। एसओजी ने उसके पास से 100 ग्राम 25 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। इसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत 30 लाख रुपये लगभग बताई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि कि वह बरेली उत्तर प्रदेश का निवासी है। काफी समय से बरेली से नेपाल राष्ट्र, उधम सिंह नगर आदि क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी करता है। गुरुवार को भी यह स्मैक वह बरेली क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीद कर नेपाल राष्ट्र के तस्करों को ऊंचे दामों में बेचने के लिए नेपाल राष्ट्र को जा रहा था। इस बीच पुलिस ने उसे बनबसा से गिरफ्तार कर लिया। बनबसा के एसओ धर्मवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि तस्कर से गहन पूछताछ की गई है। वह काफी लंबे समय से बरेली से नेपाल तथा ऊधम सिंह नगर आदि क्षेत्रों में स्मैक की तस्करी करता है।