उत्तराखंड: नैनीताल से चार बच्चों की माँ को यूपी खींच ले गया प्यार, साथ रहने की जिद्द पर अड़ी
नैनीताल:प्यार के कई किस्से आपने सुने होंगे। ऐसा ही एक किस्सा नैनीताल का है। जहाँ चार बच्चों की माँ प्रेमी संग फरार हो गई। जब पुलिस खोजकर लाई तो वह प्रेमी संग रहने के लिए अड़ पड़ी। मामला मल्लीताल कोतवाली पपंगोट निवासी एक चार बच्चों की मां, 45 साल विधवा महिला विगत 3 मई को अपनी एक बच्ची को लेकर घर से बिना बताए गायब हो गई। जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज की गई थी।
मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस महिला की खोजबीन में जुट गई। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उसे बच्ची के साथ सहित उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले से सही-सलामत बरामद कर लिया। कोतवाली पुलिस के अनुसार बरामदगी के बाद उसे बच्ची के साथ उप जिलाधिकारी न्यायालय नैनीताल के समक्ष पेश किया गया। न्यायालय में महिला ने उसी व्यक्ति के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसके साथ वह स्वार से बरामद की गई थी। इस पर उसे अदालत के आदेश पर उसी व्यक्ति के साथ भेज दिया।