उत्तराखंड: हल्द्वानी में अजब-गजब का मामला, पति-पत्नी कार चुराकर पहुंचे हनीमून मनाने…

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: हल्द्वानी में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां मुरादाबाद के रहने वाले एक जोड़े ने शादी की और हल्द्वानी से कार चोरी करते हुए हनीमून मनाने चले गए। जब कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई और पुलिस ने छानबीन की तो हनीमून मनाने के लिए कार चोरी कर ले गए पति-पत्नी के इस कारनामे का खुलासा हुआ और दोनों को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

Ad

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि हल्द्वानी के बृज विहार कॉलोनी निवासी मनीषा बिष्ट इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है उसने अपने किसी जानने वाले की i20 कार ली हुई थी 24 फरवरी को अचानक कार घर के बाहर से चोरी हो गई जिसके बाद मनीषा ने मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन की तो बड़ा ही अजीबोगरीब मामला खुलकर सामने आया।

जांच में पता चला 23 फरवरी को यानी कार चोरी होने से 1 दिन पहले मनीषा अपनी पड़ोसी मंजू के घर गई थी तो कार की चाबी वही भूल गई और उसी दिन मंजू के घर मुस्कान उर्फ जारा पहुंची और उसने मंजू के घर से वह चाबी चोरी कर ली जिसके बाद उसने यह चाबी अपने पति को सौंपी और जिसके बाद दोनों कार चोरी कर हनीमून के लिए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर: भाजपा प्रदेश मंत्री राकेश नैनवाल ने नवनियुक्त महेंद्र भट्ट को दी प्रदेश अध्यक्ष बनने की बधाई

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि सिविल लाइन मुरादाबाद के रहने वाले शादाब अली और बनभूलपुरा निवासी मुस्कान उर्फ जारा दोनों ने घरवालों की अनुमति के बिना प्रेम विवाह कर लिया था जिसके बाद दोनों के परिजनों ने उन्हें अलग कर दिया लेकिन 24 फरवरी को दोनों कार चोरी कर मुरादाबाद में शादी की और हनीमून मनाने चले गए मंगलवार वापस लौटने पर पुलिस ने उन्हें गोला पुल के पास डंपिंग जोन से गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सीएम धामी ने खेतों में निभाई सांस्कृतिक की जिम्मेदारी, हुड़किया बौल के साथ की धान की रोपाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।