उत्तराखंड: 20 तोला सोना व दो बच्चों को लेकर आत्महत्या करने यहां पहुंची BSNL अधिकारी की पत्नी…

खबर शेयर करें

ROORKI CRIME NEWS: इन दिनों उत्तराखंड मानो अपराधों के ग्रह हावी हो गये। सबसे बुरा हाल कुमाऊं के ऊधमसिंह नगर जिले का है। जहां पिछले चार दिनों से मौतों का सिलसिला जारी है। फिर वो हत्या हो या आत्महत्या। इसके बाद रूडक़ी का नंबर है जहां से आये दिन खबरें आ रही है। अब रूडक़ी बस स्टैंड पहुंची एक महिला ने सबको चौका दिया। महिला घर से 20 तोला सोना लेकर आत्महत्या करने हरिद्वार को चल दी। यहीं नहीं महिला के साथ उसके दो बच्चे भी थे। महिला का पति भारत संचार निगम लिमिटेड उत्तरप्रदेश में तैनात एक अधिकारी है। तभी ऐन मौके पर रूडक़ी पुलिस को खबर लगी तो उन्होंने महिला रोक दिया इसके बाद पति को बुलाया गया। आइये जानते है पूरा मामला…

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी:(बड़ी खबर)- रोमांचक हुआ चुनावी मुकाबला, सपा के मेयर उम्मीदवार शोएब ने नामांकन लिया वापस

बस चालक ने दिखाई सूझबूझ

पूरा मामला आज यानी बुधवार का है। यूपी रोडवेज की बस में एक महिला अपने दो बच्चों 10 वर्ष और 12 वर्ष के साथ बैठी थी। महिला को हरिद्वार जाना था। लेकिन रास्ते में सफर के दौरान चालक का महिला का व्यवहार अटपटा लगा। इसके बाद जैसे ही बस रुडक़ी बस स्टैंड पर पहुंची तो चालक ने बस अड्डे पर तैनात पुलिसकर्मी को बताया कि बस मेें एक महिला मानसिक रूप से काफी परेशान लग रही है। इसकी सूचना पुलिसकर्मी ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा को दी। उधर से प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों से महिला को कोतवाली लाने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पार्षद प्रत्याशियों में 9 के नामांकन निरस्त, 8 मैदान से हटे

हरिद्वार जाकर गंगा में कूदने का प्लान

अब पुलिस बस के अंदर महिला के पास गई तो पता चला कि महिला के साथ उसके दो बच्चे हैं। महिला यूपी के गाजियाबाद में बीएसएनएल में तैनात एक अधिकारी की पत्नी है। ऐसे में बातें करते हुए वह भावुक हो गई बोली वह जिंदगी से परेशान है। इसके बाद पुलिस ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर करीब 20 तोले सोने के जेवरात मिले। बैग में जेवरात देख पुलिस के होश उड़ गये।

गाजियाबाद से पति पहुंचा रूडक़ी

इसके बाद पुलिस ने उसे सख्ती से पूछा तो उसने बताया कि यह सब जेवरात उसके अपने हैं। वह जिदंगी से तंग आकर बच्चों समेत हरिद्वार गंगा में कूदने जा रही है। जेवरात व किसी मंदिर में दान दे देगी। उसकी बातें सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गये। इसे बाद पुलिसकर्मी उसे कोतवाली ले आये। जहां पुलिसकर्मियों ने महिला को बहुत समझाया। इसके बाद महिला के पति को फोन कर रूडक़ी बुलाया गया। गाजियाबाद से महिला का पति रूडक़ी पहुंचा। महिला ने आगे से अपने पति को ऐसा कदम न उठाने का भरोसा दिया। इसके बाद पुलिस ने बच्चों और महिला को उनके पति के साथ भेजा गया।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।