उत्तराखंड: कुमाऊँ रेजिमेंट से भारतीय सेना को मिले 168 नए जाबांज, सोमनाथ ग्राउंड में ली शपथ

Ranikhet News: पहाड़ के युवाओं का सेना के प्रति प्यार व जज्बा हमेशा दिखता हैं। आज भारतीय सेना को 168 नए जांबाज और मिल गए हैं। रानीखेत के कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर मुख्यालय के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान के बहादुरगढ द्वार से कदमताल कर आगे बढ़ते इन नवसैनिकों ने प्रशिक्षण पूरा किया।
देश की आन, बान व शान की रक्षा के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने की कसम ले भारतीय फौज का अभिन्न हिस्सा बन गए। इस मौके पर केआरसी के धर्मगुरु सूबेदार मेजर गिरीश चंद्र जोशी ने शपथ दिलाई।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल एसके जोशी ने सेना का अंग बने जांबाजों में नया जोश भरते हुए कुमाऊं रेजिमेंट की गौरवशाली सैन्य परंपरा का हौसले, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ निर्वहन का संदेश दिया। कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर (केआरसी) मुख्यालय के ऐतिहासिक सोमनाथ मैदान एक बार फिर गौरवशाली सैन्य परंपरा का गवाह बना। शनिवार को 168 रिक्रूट छह माह के कठिन प्रशिक्षण बाद भारतीय सेना का अभिन्न हिस्सा बने। इससे पहले कर्नल (वीएसएम) यादव ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली।