उत्तराखंड: इन जिलों में बेकाबू हुआ कोरोना, अकेले देहरादून में मिले 1051 केस

देहरादून। आज उत्तराखंड में फिर कोरोना केस बढ़कर आये है जो लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। आज में प्रदेश में 2402 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वही 17 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत हुई है। आज सबसे ज्यादा देहरादून में 1051 और हरिद्वार में मिले 539 कोरोना पॉजिटिव मिले।
इसके अलावा नैनीताल में 296 और उधमसिंह नगर में मिले 220 पॉजिटिव केस मिले। राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 118646 हुई।










