हल्द्वानी: रामड़ी आनसिंह सीट पर उमा निगल्टिया को मिल रहा जनसमर्थन

हल्द्वानी।जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी उमा धपोला निगल्टिया का जनसंपर्क अभियान अब एक साधारण चुनावी कार्यक्रम नहीं रहा, बल्कि यह रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र की जनभावनाओं की मुखर अभिव्यक्ति बन गया है। बुधवार को लामाचौड़ के भरतपुर गांव में हुए जनसंपर्क में उमड़ी भीड़ ने स्पष्ट संकेत दिया कि इस बार जनता परिवर्तन के पक्ष में खड़ी हो चुकी है — और यह परिवर्तन “उगते सूरज” के नाम होगा।
उमा निगल्टिया ने कहा कि भरतपुर गांव में जब वे पहुंचीं तो लोगों की आंखों में भरोसा और चेहरों पर अपनापन देखकर उन्हें नई ऊर्जा मिली। उन्होंने कहा, “रामड़ी आनसिंह पनियाली क्षेत्र के लोगों ने जिस आत्मीयता और समर्थन से मुझे अपनाया है, वह बताता है कि यह सिर्फ बदलाव का नहीं, विश्वास की जीत का चुनाव होगा।

उन्होंने आगे कहा कि उनके लिए यह चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक अवसर नहीं, बल्कि क्षेत्र की 15 ग्रामसभाओं को आदर्श गांवों में बदलने का एक मिशन है। बजुनिया हल्दू हो या पनियाली, पीपल पोखरा हो या गुजरौड़ा — हर गांव में अब लोग कह रहे हैं कि उगता सूरज सिर्फ चुनाव चिन्ह नहीं, बल्कि उम्मीद की नई रौशनी है, उमा ने कहा।
सोशल मीडिया पर प्रचार और दिखावे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “कई लोग शराब बांट रहे हैं, पेड प्रमोशन करवा रहे हैं। लेकिन मैं आपके दिलों में जगह बनाना चाहती हूं, वायरल नहीं होना।
जनता से मिल रहे स्पष्ट समर्थन का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि लोग अब जान गए हैं कि यह चुनाव गांव के भविष्य का है और इस बार कोई बहकावे में नहीं आएगा। “जो लोग आंखों में धूल झोंकते रहे, उन्हें जनता इस बार करारा जवाब देगी।















