Uksssc पेपर लीक: (बड़ी खबर)- युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाला शिक्षक तनुज हुआ निलंबित
Uttarakhand News: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने हाल ही में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया था। शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड,मोरी उत्तरकाशी में शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को पकड़ा, जिसके बाद उसने पुलिस हिरासत में कई राज खोले। आगे पढ़े…
सोमवार को अपर निदेशक गढ़वाल मंडल माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट ने आदेश जारी करते हुए शिक्षक तनुज शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आगे पढ़े…
बता दे कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने स्नातक स्तरीय परीक्षा गत वर्ष दिसंबर में कराई थी। इसके बाद से ही लगातार इसमें धांधली की बात सामने आ रही थी। बीती 22 जुलाई को मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। तब इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी गई। इसके बाद से ही एसटीएफ कड़ियां जोड़कर पूरे मामले की जांच में जुटी है। इस मामले में अब तक 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अभी कई अहम राज फुल सकते हैं से लेकर stf लगातार पूछताछ कर रही हैं।