UGC NET 2022: जानें कब होगी यूजीसी नेट परीक्षा…

खबर शेयर करें

UGC NET 2022:विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा, यूजीसी नेट (UGC NET 2022) की दिसंबर 2021 एवं जून 2022 साइकिल के लिए परीक्षा जून महीने में आयोजित की जाएगी. परीक्षा जून के पहले व दूसरे हफ्ते में आयोजित की जा सकती है, पूरा शेड्यूल जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकेंगे

यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार, एनटीए द्वारा दिसंबर 2021 और जून 2022 साइकिल के लिए परीक्षा जून 2022 के पहले या दूसरे हफ्ते में आयोजित किए जाने की संभावना है। इस परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम एनटीए द्वारा तारीख तय होने के बाद घोषित किया जाएगा।

Ad

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहले पेपर में छात्रों से टीचिंग एप्टीट्यूड, रिसर्च एप्टीट्यूड, मैथमेटिक्स, लॉजिकल रीजनिंग, ‌ कम्युनिकेशन और डाटा इंटरप्रिटेशन सहित अन्य विषयों से कुल 100 अंकों के 50 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाते हैं। जबकि, दूसरे पेपर में संबंधित विषय से 200 अंकों के 100 सवाल होते हैं। इन सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।