भाई दूज पर चमोली में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरकर कार में लगी आग, दंपती और बेटे की मौत

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में भाई दूज के दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गोपेश्वर–पोखरी रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार में आग लग गई। हादसे में दंपती और उनके एक बेटे की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, देहरादून सिंचाई विभाग में कार्यरत ईई अरविंद त्रिपाठी अपनी पत्नी अनिता त्रिपाठी, बेटे अनंत त्रिपाठी (22) और अम्बुज त्रिपाठी (25) के साथ पोखरी क्षेत्र के विशाल पाव गांव आए थे। अनिता का मायका यहीं स्थित है। दीपावली और भाई दूज का त्योहार मनाने के बाद परिवार वापस लौट रहा था कि रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
गोपेश्वर–पोखरी रोड पर कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई और गिरते ही उसमें आग लग गई। आग की लपटों में फंसकर अरविंद त्रिपाठी, उनकी पत्नी अनिता और बेटा अनंत की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, अम्बुज त्रिपाठी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पूरे क्षेत्र में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर है।