हल्द्वानी: गौलापार कॉलेज में राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती पर तीन दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन

खबर शेयर करें

HALDWANI NEWS: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती (25वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय, हल्द्वानी (सिटी गोलापार) में आयोजित तीन दिवसीय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विविध प्रतियोगिताओं की श्रृंखला का आज समापन हुआ। यह आयोजन राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा, लोककला और साहित्यिक चेतना को समर्पित रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया। उद्घाटन सत्र में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत ने पूरे वातावरण को सुरमय बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवक नित्यानंद पांडे ने कहा कि राज्य की स्थापना केवल भौगोलिक विस्तार नहीं, बल्कि यह जनसंघर्षों की पहचान और उत्तराखंडवासियों की सामूहिक आकांक्षाओं का परिणाम है। उन्होंने युवाओं से राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

मुख्य वक्ता डॉ. डी. सी. पांडे, डॉ. प्रकाश मठपाल एवं डॉ. भारती ने उत्तराखंड के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास पर अपने विचार साझा किए। डॉ. डी. सी. पांडे ने राज्य निर्माण में शिक्षा की भूमिका पर बल दिया। डॉ. प्रकाश मठपाल ने कहा कि “राज्य की वास्तविक पहचान उसकी संस्कृति और लोककला में निहित है। डॉ. भारती ने महिलाओं की सामाजिक भागीदारी और योगदान को रेखांकित किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: कुमांऊनी गायक राजेंद्र प्रसाद को मिला कुमांऊनी भाषा संस्कृति सेवी सम्मान 2025

आयोजन के अंतर्गत ऐपन प्रतियोगिता, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन तथा एकल नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गईं। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत झोड़ा जैसे लोकनृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, वहीं ऐपन प्रतियोगिता में पारंपरिक लोककला की सुंदर झलक दिखाई दी। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष: उपलब्धियाँ और चुनौतियाँ” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: सीमांत संस्कृति के रंगों में रंगेगा तीन दिवसीय जोहार महोत्सव

समापन सत्र में विजेताओं को प्राचार्य प्रो. संजय कुमार एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा राज्य स्थापना दिवस हमें अपनी जड़ों से जोड़ने और उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष अंशु ने किया तथा डॉ. कंचन, डॉ. किरण और डॉ. भारती ने तीनों दिनों के कार्यक्रमों का सफल समन्वय किया। आयोजन में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।