अल्मोड़ा: सोमेश्वर में फर्जी हस्ताक्षर कर डाकघर से लोगों के खातों से निकाले हजारों रुपये

Someshwar News:जिले में फर्जी हस्ताक्षर कर खाताधारकों के पैसे निकालने वाले वांछित आरोपी को सोमेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बसंत लाल आर्या कई दिनों से फरार चल रहा था।
एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमेश्वर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज था।

पुलिस के अनुसार, बसंत लाल आर्या ने पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर लगभग 94 हजार रुपये से अधिक की रकम निकाल ली थी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
सोमेश्वर पुलिस टीम लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। आखिरकार 4 मार्च को पुलिस ने अभियुक्त को साई पुल के पास सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक या पोस्ट ऑफिस से संबंधित किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते समय सतर्क रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति को अपने खातों की जानकारी साझा न करें।