अल्मोड़ा: सोमेश्वर में फर्जी हस्ताक्षर कर डाकघर से लोगों के खातों से निकाले हजारों रुपये

खबर शेयर करें

Someshwar News:जिले में फर्जी हस्ताक्षर कर खाताधारकों के पैसे निकालने वाले वांछित आरोपी को सोमेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बसंत लाल आर्या कई दिनों से फरार चल रहा था।

एसएसपी अल्मोड़ा देवेंद्र पींचा के निर्देश पर वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमेश्वर पुलिस ने यह कार्रवाई की। आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज था।

Ad

पुलिस के अनुसार, बसंत लाल आर्या ने पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के फर्जी हस्ताक्षर कर लगभग 94 हजार रुपये से अधिक की रकम निकाल ली थी। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  कविता: भीतर से ठंडी छाँव हैं पापा

सोमेश्वर पुलिस टीम लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी। आखिरकार 4 मार्च को पुलिस ने अभियुक्त को साई पुल के पास सोमेश्वर से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: जीजा की जमीन पर साले का खेल, फर्जी एग्रीमेंट कर हड़पे 14 लाख

थानाध्यक्ष सोमेश्वर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक या पोस्ट ऑफिस से संबंधित किसी भी दस्तावेज पर हस्ताक्षर करते समय सतर्क रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति को अपने खातों की जानकारी साझा न करें।

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।