हल्द्वानी: विज़्डम स्कूल के नन्हें-मुन्हें विद्यार्थियों ने किया वृक्षारोपण

हल्द्वानी। शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विज़्डम स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ मिलकर पौधे लगाए और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबडवाल ने बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और हमें पर्यावरण को स्वच्छ एवं संरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए।
विद्यालय के डायरेक्टर आरएस. पोखरिया ने वृक्षों की गुणवत्ता की जांच की और स्वयं वृक्षारोपण करके विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने। उन्होंने बच्चों को बताया कि एक छोटा पौधा भी भविष्य में बड़े बदलाव ला सकता है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, नॉन-टीचिंग स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि हर छोटा प्रयास भी प्रकृति की रक्षा में बड़ा योगदान दे सकता है।












