हल्द्वानी: इम्पीरियम स्कूल में लगी पुलिस की पाठशाला, बच्चों को दी साइबर की जानकारी
Haldwani News: शनिवार को इम्पीरियम स्कूल में पुलिस पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सुरभि राणा इंस्पेक्टर, चोरगलियां थाना को आमंत्रित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस पाठशाला में सुरभि राणा ने विद्यार्थियों को सोशल नेटवर्क के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी तथा साइबर क्राइम के बारे में अवगत कराया तथा उस से बचने के उपाय बताए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक करणवीर सिंह गंगोला, प्रधानाचार्या राधा ऐठानी तथा समस्त अध्यापक गण भी मौजूद थे।