हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का धूमधाम से हुआ समापन

Haldwani News:गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस 2025-26 बेहद उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य मार्च-पास्ट और खेल मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल को ऊर्जावान बना दिया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में फिटनेस इन्फ्लुएंसर चमन वर्मा, भारत योग समिति से उमेंश पांडे, बसंत पांडे, नवीन पांडे, ग्राम प्रधान मनीष कुल्याल, जिला उपाध्यक्ष हरि मोहन अरोड़, तथा डीसी बैडमिंटन के ओनर प्रशांत मेहता उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए विद्यालय की खेल संस्कृति की सराहना की।
खेल दिवस के दौरान छात्रों ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, बॉक्सिंग सहित कई रोमांचक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैदान में बच्चों की ऊर्जा और जोश देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजयी छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पूरा दिन उत्साह, रोमांच और प्रेरणादायक पलों से भरपूर रहा।


































