हल्द्वानी: गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का धूमधाम से हुआ समापन

खबर शेयर करें

Haldwani News:गुरु द्रोणा पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस 2025-26 बेहद उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भव्य मार्च-पास्ट और खेल मशाल प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल को ऊर्जावान बना दिया।

इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में फिटनेस इन्फ्लुएंसर चमन वर्मा, भारत योग समिति से उमेंश पांडे, बसंत पांडे, नवीन पांडे, ग्राम प्रधान मनीष कुल्याल, जिला उपाध्यक्ष हरि मोहन अरोड़, तथा डीसी बैडमिंटन के ओनर प्रशांत मेहता उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए विद्यालय की खेल संस्कृति की सराहना की।

खेल दिवस के दौरान छात्रों ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, रिले रेस, बॉक्सिंग सहित कई रोमांचक प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मैदान में बच्चों की ऊर्जा और जोश देखते ही बन रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  चौखुटिया: 2 फरवरी को सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी का 85वाँ जन्मोत्सव, तैयारियों में जुटा परिवार

कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजयी छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथियों ने विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। पूरा दिन उत्साह, रोमांच और प्रेरणादायक पलों से भरपूर रहा।

पहाड़ प्रभात डैस्क

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।