हल्द्वानी: विज्डम स्कूल में शिक्षकों का सम्मान, कार्यक्रम में मची धूम

हल्द्वानी। विज्डम स्कूल में महान शिक्षाविद एवं दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक राजेंद्र पोखरिया ने उनकी प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया।
समारोह में प्रबंध निदेशक ने समस्त गुरुजनों को पुरस्कृत कर उनके ज्ञान प्रसार एवं शिक्षा के क्षेत्र में योगदान की सराहना की। सम्मान स्वरूप विद्यालय प्रबंधन द्वारा सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में शिक्षकों ने हास्य नाटिका, पारंपरिक लोक नृत्य और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों का मनोरंजन करते हुए उन्हें शिक्षा एवं नैतिक मूल्यों का महत्व समझाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी शिल्पी पंतोला, अमित राणा, बबिता फर्शवान, सुषमा त्रिपाठी, राजकुमार सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।



