T20 World Cup 2022: टीम इंडिया का ऐलान, ये दो खिलाड़ी हुए बाहर
Indian cricket Team: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आज शाम भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। 15 सदस्यीय स्क्वॉड की अगुवाई रोहित शर्मा करेंगे। यह पहला मौका होगा, जब किसी वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे। भारत और पाकिस्तान की टक्कर 23 अक्टूबर को एमसीजी में होगी। दोनों ही टीम का यह पहला-पहला मैच भी होगा। टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, लेकिन मोहम्मद शमी को स्टैंडबाय प्लेयर्स में रखा गया है।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
टी20 विश्व कप के लिए करीब करीब वही टीम चुनी गई है, जो एशिया कप में खेल रही थी। आवेश खान और रवि बिश्नोई को बाहर किया गया है। रवि बिश्नोई मुख्य टीम में नहीं हैं, लेकिन उन्हें स्टैंडवाई खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हो गई है। रवींद्र जडेजा चोटिल होेने के कारण टीम से बाहर हैं, उनके बदल अक्षर पटेल को टीम में रखा गया है।