Govt Job 2023: ANM के 1200 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन…

खबर शेयर करें

MP ANM Bharti 2023: मध्य प्रदेश सरकार के लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने सहायक नर्स मिडवाइफ (एएनएम) के पद पर भर्ती के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के माध्यम से नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए कैंडिडेट्स 16 जुलाई से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन जमा कर सकते हैं. एप्लीकेशन प्रोसेस 16 जून 2023 से शुरू है.

यह भी पढ़ें 👉  Breaking: उत्तराखंड में अग्निवीर के 2000 पदों पर युवाओं को मिलेगा भर्ती का सुनहरा मौका

एप्लीकेशन एनएचएम एमपी की आधिकारिक वेबसाइट nhmmp.gov.in के जरिए करना होगा. अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले जारी भर्ती विज्ञापन को जरूर पढ़ें. कुल 1200 पदों पर भर्तियां की जाएगी. कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि निर्धारित अंतिम तारीख के बाद आने वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे.

आवेदन के लिए अभ्यर्थी का जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी विषयों के साथ इंटरमीडिट की परीक्षा पास होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदक मध्य प्रदेश में सरकार द्वारा स्वीकृत सहायक नर्सिंग मिडवाइफ प्रशिक्षण केंद्र से महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता या सहायक नर्सिंग मिडवाइफ में 2 साल का प्रशिक्षण पाठ्यक्रम पूरा किया हो. वहीं आवेदक का एमपी नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग के साथ वैध पंजीकरण भी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें 👉  भारत को मिला विस्फोटक बल्लेबाज, तोड़ा यशस्वी जायसवाल का कीर्तिमान, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बता दें कि इन पदों पर नियुक्तियां अनुबंध के आधार पर की जाएंगी. चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. अनुबंध की अवधि 31 मार्च 2024 तक निर्धारित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए जारी भर्ती विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।