हल्द्वानी: आम्रपाली विवि में नए अभिनंदन से हुआ विद्यार्थियों का स्वागत

हल्द्वानी। आम्रपाली विश्वविद्यालय में विभिन्न विभागों में प्रवेश लेने वाले नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए अभिनंदन 2025 कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड सरकार के कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बंशीधर भगत, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) नरेन्द्र सिंह बिष्ट, विश्वविद्यालय के अध्यक्ष चानन लाल ढींगरा, सीईओ डा. संजय ढींगरा, सचिव बिंदू चावला एवं संयुक्त सचिव मयंक ढींगरा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

स्वागत भाषण में सीईओ डा. संजय ढींगरा ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्थानीय निवासियों और प्रशासन का सहयोग विश्वविद्यालय के विकास में प्रेरणादायक रहा है। उन्होंने कहा कि आम्रपाली विश्वविद्यालय उत्तराखंड के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के उत्कृष्ट अवसर प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

इस मौके पर कुलपति प्रो. (डा.) नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय ने पिछले 26 वर्षों में गौरवपूर्ण इतिहास रचा है और अपने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के लिए समर्पित है। उन्होंने नवागंतुक छात्रों को निष्ठा और आत्मविश्वास के साथ अपने सपनों को साकार करने का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि बंशीधर भगत ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी देश की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कहा कि आम्रपाली विश्वविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में क्षेत्रीय स्तर पर एक नई पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यार्थियों से शिक्षा के महत्व को समझने और समाज के हित में योगदान देने का आह्वान किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने शास्त्रीय नृत्य, कुमाऊंनी नृत्य, बॉलीवुड नृत्य और भांगड़ा जैसी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सरस्वती वंदना से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में रैंप शो मुख्य आकर्षण रहा।
प्रतियोगिताओं के परिणामस्वरूप मिस फ्रेशर का खिताब वंशिका वारियाल और मिस्टर फ्रेशर का खिताब करन चौधरी ने जीता। मिस बेस्ट टैलेंट बनीं गरिमा गुठोलिया, जबकि मिस्टर बेस्ट टैलेंट मनीष टाकुली रहे। मिस बेस्ट पर्सनैलिटी का खिताब सौम्या को और मिस्टर बेस्ट पर्सनैलिटी का खिताब तपन बिष्ट को मिला। वहीं, मिस बेस्ट अटायर प्रिया मिश्रा और मिस्टर बेस्ट अटायर शुभम कुमार बने।
गायन और संगीत वादन की प्रस्तुतियों ने समारोह को और अधिक जीवंत बना दिया। नवागंतुक विद्यार्थियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम उनके आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में सहायक सिद्ध होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन परीक्षा नियंत्रक प्रो. (डा.) एम. के. पाण्डेय ने किया तथा अंत में उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भगवान सहाय, सुरेश भट्ट, हेमंत बगड़वाल, दिलीप किरौला, जसवंत सिंह जस्सा, सतवंत सिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रताप सिंह सिद्धू, कमल पडलिया सहित विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।















