हल्द्वानी: MBPG कॉलेज में छात्रों का प्रदर्शन, भारी पुलिस बल तैनात
Haldwani News: एमबीपीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव को लेकर आज छात्रों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान वह प्राचार्य से मुलाकात के लिए अड़े रहे लेकिन, पुलिस ने उन्हें नहीं मिलने दिया, जिसके बाद पुलिस और छात्र के बीच जमकर नोक झोंक हुई। इस दौरान छात्र का कहना था कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं दूसरी ओर पुलिस भी अपने साथ अभद्रता का आरोप लगाती रही। अभी छात्रों का विरोध जारी है। फिलहाल कॉलेज में गहमा गहमी का माहौल जारी है।