हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ओलंपियाड में मारी बाज़ी

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी के छात्रों ने विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। गणित, विज्ञान, अंग्रेज़ी, कंप्यूटर साइंस सहित कई विषयों में मेधावी छात्रों ने अपनी प्रतिभा साबित की और अनेक पुरस्कार व मेरिट सर्टिफिकेट प्राप्त किए।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने एस.ओ.एफ. ओलंपियाड, हिंदुस्तान ओलंपियाड समेत कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष स्थान प्राप्त किए। इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही, उन्होंने छात्रों को आगामी ओलंपियाड प्रतियोगिताओं में और अधिक जोश व उत्साह के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।