हल्द्वानी: मां जगदम्बा मधुर संगीत विद्यालय में धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस

Haldwani News: उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मां जगदम्बा मधुर संगीत विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर उत्सवमय वातावरण से सराबोर रहा।
छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा विद्यालय प्रबंधन ने राज्य स्थापना दिवस को हर्षोल्लास एवं गर्व के साथ मनाया

कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुतियों से हुई, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। इसके अलावा छात्रों द्वारा उत्तराखण्ड की संस्कृति, भाषा और राज्य निर्माण के इतिहास पर भाषण एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और वीरों की गाथा को भी प्रस्तुत किया।
विद्यालय की प्रबंधक नितिन पालीवाल और डायरेक्टर हर्षिता पालीवाल ने इस अवसर पर समस्त छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को राज्य स्थापना दिवस एवं रजत जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह दिन हमें अपने राज्य की पहचान, संस्कृति और विकास के संकल्प को याद दिलाता है। उन्होंने बच्चों को मेहनत, अनुशासन और निष्ठा के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया ताकि वे उत्तराखण्ड के उज्ज्वल भविष्य के निर्माता बन सकें। विद्यालय प्रबंधक नितिन पालीवाल और डायरेक्टर हर्षिता पालीवाल ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में अपने राज्य और उसकी संस्कृति के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है।



















