SSC MTS Exam 2023: 11,000 से अधिक पदों के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 10वीं पास के लिए शानदार मौका…

खबर शेयर करें

SSC MTS Havaldar Recruitment 2023 Notification: 10वी पास युवाओं के लिए एसएससी शानदार अवसर लेकर आया है. कर्मचारी चयन आयोग, SSC ने एमटीएस एवं हवलदार भर्ती परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसके माध्यम से आयोग ने MTS के 10,880 एवं हवलदार के 529 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. एसएससी के मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार पद पर आवेदन कल यानी 18 जनवरी 2023 से शुरू हो गए हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 17 फरवरी 2023 है. अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इस डेट के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा.

इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि कैंडिडेट 02.01.1998 से पहले और 1.1.2005 के बाद न जन्मा हो. ये एमटीएस और सीबीआईसी में हवलदार पद के लिए है. वहीं सीबीआईसी हवलदार पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट का दसवीं पास होना जरूरी है.

इन पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा की तारीख की घोषणा कुछ समय में की जाएगी, फिलहाल इतनी जानकारी दी गई है कि एग्जाम अप्रैल 2023 के महीने में आयोजित किया जाएगा.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जीवन राज (एडिटर इन चीफ)

समाजशास्त्र में मास्टर की डिग्री के साथ (MAJMC) पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर की डिग्री। पत्रकारिता में 15 वर्ष का अनुभव। अमर उजाला, वसुन्धरादीप सांध्य दैनिक में सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म में समान रूप से पकड़। राजनीतिक और सांस्कृतिक के साथ खोजी खबरों में खास दिलचस्‍पी। पाठकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाना उनकी लेखनी की खासियत है। अपने लंबे करियर में उन्होंने ट्रेंडिंग कंटेंट को वायरल बनाने के साथ-साथ राजनीति और उत्तराखंड की संस्कृति पर लिखने में विशेषज्ञता हासिल की है। वह सिर्फ एक कंटेंट क्रिएटर ही नहीं, बल्कि एक ऐसे शख्स हैं जो हमेशा कुछ नया सीखने और ख़ुद को बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहते हैं। देश के कई प्रसिद्ध मैगजीनों में कविताएं और कहानियां लिखने के साथ ही वह कुमांऊनी गीतकार भी हैं अभी तक उनके लिखे गीतों को कुमांऊ के कई लोकगायक अपनी आवाज दे चुके है। फुर्सत के समय में उन्हें संगीत सुनना, किताबें पढ़ना और फोटोग्राफी पसंद है। वर्तमान में पहाड़ प्रभात डॉट कॉम न्यूज पोर्टल और पहाड़ प्रभात समाचार पत्र के एडिटर इन चीफ है।