SSC GD Recruitment 2025: कांस्टेबल जीडी के 39,481 पदों पर आवेदन शुरू,10th पास करें अप्लाई
SSC Constable GD Vacancy 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कांस्टेबल जीडी (General Duty) भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार कुल 39,481 पदों पर भर्ती की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB विभागों में की जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 5 सितंबर 2024 से शुरू हो चुके हैं, और लास्ट डेट 14 अक्टूबर 2024 है. ऑनलाइन फीस भरने की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर 2024 है.
आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन 14 अक्टूबर 2024 तक करना होगा. इसके बाद, आवेदन पत्र में करेक्शन के लिए विंडो 5 नवंबर 2024 से 7 नवंबर 2024 तक खुलेगी. कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) जनवरी से फरवरी 2025 के बीच आयोजित की जाएगी. आवेदन के लिए, उम्मीदवार को सबसे पहले SSC की वेबसाइट पर जाकर “Apply” टैब पर क्लिक करना होगा, फिर कांस्टेबल जीडी परीक्षा 2025 लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके बाद, एप्लीकेशन फॉर्म भरकर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे और फीस का भुगतान करना होगा.
एसएससी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सेंट्रल पुलिस फोर्स (CPFs) में कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा में कोई छूट नहीं है, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्रदान की गई है. विभिन्न विभागों के लिए भर्ती का विवरण इस प्रकार है: BSF में 15,654 पद, अन्य विभागों के लिए भी पदों की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें- Notification