हल्द्वानी: डीपीएस में नए सत्र से स्पेनिश भाषा की शुरुआत

हल्द्वानी: दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) हल्द्वानी ने आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-2026 से स्पेनिश भाषा पाठ्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है। यह पहल छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने और उनकी बहुभाषी क्षमताओं को विकसित करने के उद्देश्य से की गई है।
इससे पहले स्कूल में फ्रेंच और जर्मन भाषाओं की कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। विद्यालय प्रबंधन का मानना है कि स्पेनिश भाषा का ज्ञान छात्रों को न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि भविष्य में भी करियर के नए अवसरों की ओर ले जाएगा।

विद्यालय प्रशासन ने कहा, “हम अपने छात्रों को वैश्विक मंच पर सशक्त बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। स्पेनिश दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है, और इसके ज्ञान से छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाभ मिलेगा।”
स्पेनिश भाषा की कक्षाएं अनुभवी शिक्षकों द्वारा संचालित की जाएंगी, जो छात्रों को भाषा के साथ-साथ स्पेनिश संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित कराएंगे। इस पहल को लेकर छात्रों और अभिभावकों में उत्साह देखा जा रहा है।